• Thu. Nov 20th, 2025

CIDCO जल्द बनाएगा नया टाउनशिप प्रोजेक्ट

नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में आम लोगों को आवास उपलब्ध कराने वाली सिडको अब एक नए और महत्वाकांक्षी टाउनशिप प्रोजेक्ट की तैयारी में है। मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में इस नई परियोजना से जुड़ी नीति को मंजूरी दे दी गई। यानी—CIDCO अब नया टाउनशिप विकसित करेगा।

नई नीति के तहत राज्य सरकार और सिडको की स्वामित्व वाली बड़ी ज़मीनों का इस्तेमाल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के ‘प्रतिष्ठित’ शहर विकसित किए जाएंगे। केवल सिडको ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के विभिन्न प्राधिकरणों की जमीनों के बेहतर उपयोग के लिए “प्रतिष्ठित शहर विकास” या “आदर्श शहर विकास” नीति को भी मंजूरी मिल गई है।

नीति का मुख्य उद्देश्य है—प्राधिकरणों की भूमि का अधिकतम और उचित उपयोग, साथ ही तेज और व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देना। कैबिनेट के फैसले के बाद अब सिडको के पास नवी मुंबई में उपलब्ध व्यापक भूखंडों को विकसित करने के अवसर खुल गए हैं। डेवलपर्स को इन जमीनों पर काम करने का मौका मिलेगा। निर्माण ‘एकीकृत विकास नियंत्रण और प्रोत्साहन विनियम, 2020’ के तहत पट्टे पर किया जाएगा।

आगामी टाउनशिप अलग-अलग थीम और अवधारणाओं पर आधारित होंगी। इनमें इंटीग्रेटेड टाउनशिप की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें—स्कूल,अस्पताल,आवास और कार्यस्थल—सभी एक ही जगह उपलब्ध होंगे। इस मॉडल से आम लोगों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि रोजमर्रा की जरूरी सुविधाएँ एक ही परिसर में मिल जाएँगी। इसी वजह से इस नए टाउनशिप प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *