छह दिवसीय प्रशिक्षण एक्स-बीआईएस और सुरक्षा उपकरण संचालन कोर्स के तहत आयोजित हो रहा है। पहले बैच में यूपी एसएसएफ के 40 जवान हिस्सा ले रहे हैं।
नमो भारत कॉरिडोर पर तैनाती से पहले सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) के जवानों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह छह दिवसीय प्रशिक्षण एक्स-बीआईएस और सुरक्षा उपकरण संचालन कोर्स के तहत आयोजित हो रहा। इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों और उपकरणों के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अंतर्गत संचालित नमो भारत कॉरिडोर पर प्रस्तावित तैनाती को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। प्रशिक्षण की शुरुआत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सीआईएसएफ इकाई के प्रशिक्षण केंद्र कवच में हुई, जिसे मेट्रो और शहरी परिवहन सुरक्षा के लिए देश की प्रमुख प्रशिक्षण संस्थाओं में गिना जाता है। उद्घाटन सत्र में डीएमआरसी और नमो भारत परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इसे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया। पहले बैच में यूपी एसएसएफ के 40 जवान भाग ले रहे हैं, जिनमें एक कमांडेंट स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। एनसीआरटीसी ने कुल 240 जवानों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया है, जिससे इस कॉरिडोर की सुरक्षा को बहुस्तरीय और तकनीक-सक्षम बनाया जा सके।