• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: नागरिक अस्पताल में की गई स्थापित, 34 प्रकार की बीमारियों की जांच होगी फ्री

ByAnkshree

Dec 10, 2025
नागरिक अस्पताल में बुधवार को हेल्थ एटीएम (एनी टाइम मशीन) स्थापित कर दी गई है। इससे मरीजों को जांच की रिपोर्ट हाथों हाथ मिल सकेगी। एटीएम से मरीज 34 जांच निशुल्क करा सकेंगे। वहीं, ऐसा होने से मरीजों को टैस्ट जांच के लिए आर्थिक खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा।

मरीजों को मशीन के माध्यम से बीमारियों के होने का आसानी से पता चल सकेगा। मशीन द्वारा बीपी, शूगर, ईसीजी, वजन, लंबाई, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), शरीर में वसा का प्रतिशत आदि की रिपोर्ट मिल सकेगी, जिसके लिए रोगी को डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद मिलने वाले स्ट्रीप कार्ड को एटीएम में लगाना होगा। एटीएम की शुरुआत होने से मरीजों को 45 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की जांच की रिपोर्ट हाथों हाथ मिल जाएगी।

अस्पताल में एटीएम के अलावा लैब कक्ष में रखी मशीन से 250 के करीब जांच की जाती हैं। अभी तक अस्पताल में मैन्युअल टैस्ट होते थे, जिनकी रिपोर्ट तैयार करने में कई कई दिन लग जाते थे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )