सोशल मीडिया पर लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल को लेकर वायरल मामले का मेदांता के मेडिसिन डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश कपूर ने किया खंडन उन्होंने कहा मेदांता हॉस्पिटल का नाम खराब करने के लिए गलत तरीके से की गई आईo जीoआरoएसo।
हार्ट की प्रॉब्लम लेकर मोहन स्वरूप भारद्वाज को उनकी पत्नी हॉस्पिटल लेकर आई थी। उनकी जांच के उपरान्त उनको हार्ट की धामियो में समस्याथी जिसके बाद उनका 2 लाख से सवा दो लाख का इस्तिमेट मेदांता हॉस्पिटल द्धारा मरीज के परिजनों को दिया गया लेकिन परिजनों द्वारा मरीज को किसी और हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाने की इच्छा जाहिर कर के डिस्चार्ज करा लिया गया उसके बाद परिजनों द्वारा कई तरह के आरोप मेदांता हॉस्पिटल पर आरोप लगाए गए जो सोसल मीडिया पर वायरल हो गए जिस पर मेदांता हॉस्पिटल ने पूरे मामले पर सबूत के साथ अपना पक्ष रखा और लोगो को सही इलाज के लिए जागरूक किया।