वालंटियर् नोएडा 73 के द्वारा स्वच्छता एवं साफ़ सफाई के प्रति एवं आवारा कुत्तों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया
इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग साथ मिलकर चलाया गया निवासियों ने भरोसा दिलाया कि वह आगे से सुनिश्चित जगा पर कुत्तों को खाना खिलायेंगे और पार्कों को साफ़ रखने में सहयोग करेंगे आस पास गंदगी नहीं होने देंगे अभियान की सभी सोसाइटी निवासी तारीफ़ कर रहे हैं आगे सहयोगियों की संख्या और भी बढ़ेगी
Volunteer 73 समय समय पर सोसाइटी के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है ।
इसमें
कार्यक्रम की अगुवाई मोहित जी ने की
साथ में रहने वाले लोग
धर्मेंद्र नेगी
दिनेश पुनिया
सुंदर सिंह
हिमांशु चौधरी
अनिरुद्ध राय
अनिल तिवारी
रंजीत झा
नन्द कुमार झा
दीपक गुप्ता
कृष्णा साह
लाल सिंह
अवधेश राणा
एवं अन्य निवासी मौजूद रहे ।