शहर में मैकेनिकल स्वीपिंग के जरिये साफ-सफाई की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी किया है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वितीय के अंदर आने वाले सेक्टरों को इसमें शामिल किया गया है। कंपनी को पांच साल के लिए चयनित किया जाएगा।
इसके लिए प्राधिकरण 23 करोड़ रुपये खर्च करेगा, टेंडर जारी कर दिया गया है। इच्छ़ुक कंपनी छह अक्टूबर तक आवेदन कर सकती है। सात अक्टूबर को बिड खोली जाएगी। इसमें लो कास्ट कंपनी का चयन किया जाएगा। बताया गया कि कंपनी अपनी मशीन लेकर आएगी। हालांकि उसे लाजिस्टिक दिया जा सकता है।
नोएडा में मैकेनिकल स्वीपिंग के जरिये ही साफ-सफाई का काम होता है। सेवन एक्स सोसायटी सेक्टरों, फेज टू और फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) में मुख्य सड़कों की सफाई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के जरिये कराई जाएगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों जगह 32 किलोमीटर के हिस्से में सफाई कराई जाएगी। पांच साल के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके एवज में चयनित एजेंसी को 23 करोड़ 7 लाख रुपये का भुगतान प्राधिकरण करेगा।
इस काम के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें भी प्राधिकरण उपलब्ध करवाएगा। एजेंसियों से छह अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। अभी संबंधित स्थानों पर कुछ हिस्से में पुरानी एजेंसी के टेंडर का समय पूरा हो चुका है।