ग्रेटर नोएडा के दादरी में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। इतना ही नहीं टावर पर चढ़ने के बाद वह 50 फुट की उचांई पर जा बैठा। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा
कोतवाली दादरी क्षेत्र के जारचा रोड स्थित शाहपुर गांव के समीप एनटीपीसी के हाई टेंशन बिजली के टावर नुमा खंबे पर युवक चढ़ गया। युवक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से प्रेम करता है। शादी करने की मांग से युवती द्वारा इंकार करने पर ही वह 50 फुट की ऊंचाई पर चढ़ गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित युवक को टावर से उतारा गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला बुलंदशहर का रहने वाला पंकज ग्रेनो के सूरजपुर में ओए होटल में नौकरी करता है।
वहां पर उसकी किसी युवती से दोस्ती हो गई। उससे शादी करने की मांग करने पर युवती ने मना कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती के क्षेत्र में जाकर सोमवार को हाईटेंशन बिजली लाइन के टावर पर 50 फूट की ऊंचाई पर पहुंच कर बैठ गया।
वहां से परिचितों के पास लोकेशन भेजने लगा। युवक के हाईटेंशन बिजली लाइन पर चढ़ने के दौरान आसपास के क्षेत्रों से लोग जुटने लगे। उसे नीचे आने के लिए कहा लेकिन वह नहीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती के पिता को बुलाया। उसके कहने पर युवक करीब तीन घंटे बाद टावर से नीचे उतरकर आया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।