• Wed. Mar 26th, 2025

Mukesh Ambani की कंपनी Jio Financial Share पर छाए संकट के बादल, लाल निशान पर खुला कारोबार

ByIcndesk

Jan 16, 2024
Report By : Himanshu Garg (Business)

साल 2024 की शुरुआत होती ही मुकेश अंबानी की सबसे नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, दिसंबर तिमाही के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। इस गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) कंपनी को तिमाही-दर-तिमाही शुद्ध मुनाफे में 56% का घाटा हुआ है। जिसके बाद खराब नतीजों का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला। जो आज 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे है।

लाल निशान पर खुला कारोबार
हैरानी वाली बात ये है कि अंबानी की इस नई कंपनी के शेयर आज मंगलवार को शेयर बाजार में लाल निशान पर खुले। सुबह 9.15 बजे पर Jio Financial Share गिरावट के साथ खुला और कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें गिरावट देखने को मिली।

बीते दिन किया था तिमाही नतीजों का ऐलान
दरअसल, मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान बीते दिन सोमवार को किया और बताया कि कंपनी का प्रॉफिट 668.18 करोड़ से घटकर 293.82 करोड़ रह गया है। ये लगभग 56 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है। साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में इससे पहले की सितंबर तिमाही के 608.04 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 32 फीसदी तक घटकर 413.61 करोड़ रुपये रह गया।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *