हैरानी वाली बात ये है कि अंबानी की इस नई कंपनी के शेयर आज मंगलवार को शेयर बाजार में लाल निशान पर खुले। सुबह 9.15 बजे पर Jio Financial Share गिरावट के साथ खुला और कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें गिरावट देखने को मिली। बीते दिन किया था तिमाही नतीजों का ऐलान
दरअसल, मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान बीते दिन सोमवार को किया और बताया कि कंपनी का प्रॉफिट 668.18 करोड़ से घटकर 293.82 करोड़ रह गया है। ये लगभग 56 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है। साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में इससे पहले की सितंबर तिमाही के 608.04 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 32 फीसदी तक घटकर 413.61 करोड़ रुपये रह गया।