• Thu. Nov 21st, 2024

CM केजरीवाल ने लगाया BJP और कांग्रेस पर AAP का मेनिफेस्टो चुराने का आरोप

ByICN Desk

Jan 1, 2024

Report By : ICN Network (Delhi)

Delhi: आज से साल 2024 लग चुका है, लेकिन साल 2023 से चले आ रहे राजनीतिक मुद्दे 2024 में नया रुप लेंगे ये तो तय नजर आ रहा है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साल 2023 के आखिरी दिन यानी रविवार को पार्टी के नेशनल एग्जिक्यूटिव और 12वीं नेशनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। वर्चुअल माध्यम से हुई दोनों बैठकों में देश भर के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जबकि पंजाब के सीएम भगवंत मान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक स्वयं मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी को मिली अभूतपूर्व सफलता
वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठ में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 12 साल में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है। हमने वो काम करके दिखाया है, जो 75 साल में भी दूसरी पार्टियां नहीं कर पाईं। पिछले दो साल में पंजाब में किया गया आप सरकार का काम ये दिखाता है कि अगर पूर्ण राज्य में हमारी सरकार हो तो हम बहुत तेजी से काम कर सकते हैं। आगे केजरीवाल ने कहा कि आप ने 10 साल में ही राष्ट्रीय राजनीति में बहुत प्रभावशाली दस्तक दी है। देश में पहली बार विरोधी दल स्कूल-अस्पताल पर बात करने को मजबूर हुए हैं। अब तो इन लोगों ने हमारा गारंटी शब्द और मैनिफेस्टो भी चुरा लिया है। अब ये लोग भी मोदी की गारंटी और कांग्रेसी की गारंटी कहने लगे हैं।

इन लोगों ने जनता को गारंटियां तो दीं, लेकिन किसी ने पूरी नहीं की, क्योंकि इनकी नीयत ठीक नहीं है, जबकि हम अपनी सारी गारंटी पूरी कर रहे हैं। हमारे जो पांच नेता जेल में हैं, वो हमारे हीरो हैं और हमें उन पर बहुत गर्व है। अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने की बात करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।

बैठक के दौरान केजरीवाल ने ये भी कहा कि देश में पहली बार जनता को आप के रूप में एक सही विकल्प मिला और लोगों को काम की राजनीति पसंद आने लगी। पिछले 75 सालों से पंजाब में इन दोनों पार्टियों ने एक-एक करके राज किया और राज्य का वो हाल कर दिया कि युवा, व्यापारी, जनता और किसान सभी दुखी थे। दो साल के अंदर पंजाब में जो काम हुए हैं, वो ये दिखाता है कि अगर पूर्ण राज्य में हमारी सरकार हो तो आप कितनी तेजी के साथ काम कर सकती है। जितने काम हम लोगों ने दिल्ली के अंदर 8-9 साल में किए, आज पंजाब के अंदर कई क्षेत्रों में उससे ज्यादा काम हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *