• Thu. Jan 29th, 2026

उतराखंड: देर रात तक सीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं

ByAnkshree

Dec 8, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिनों में तीन जिलों का दौरा कर विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ देर रात तक जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान किया।
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर, अल्मोड़ा व चमोली में जिले का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल से आगे बढ़कर सीधे लोगों के बीच जाकर अभिवादन स्वीकार कर विनम्र नेतृत्व की झलक पेश की। बागेश्वर जिले के दौरे पर सीएम ने देर रात तक जनता से संवाद कर हर समस्या को सुना। बैजनाथ में विभिन्न सामाजिक व आर्थिक संगठनों के साथ बैठक कर उन्होंने महत्वपूर्ण सुझावों को नीतियों में शामिल करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरयू नदी तट पर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से विकास कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया। वहीं, इंडोर स्टेडियम में युवाओं के साथ बैडमिंटन कोर्ट में रैकेट पर हाथ आजमाए। कपकोट में व्यापारियों व स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान जलेबी साझा कर उन्होंने पहाड़ी अपनापन व सहज नेतृत्व का प्रमाण दिया

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )