• Mon. Mar 10th, 2025

CM योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को सनातन विरोधी बताया, महाकुंभ से पीड़ा जताई

Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को सनातन विरोधी बताया

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिल्कीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा को ‘‘सनातन विरोधी’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी को सिर्फ ‘‘गाजी’’ और ‘‘पाजी’’ ही प्रिय हैं।

सीएम योगी ने उपचुनाव को ‘‘राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद’’ का चुनाव बताते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी सनातन धर्म की विरोधी है और महापुरुषों तथा सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के खिलाफ है। यह पार्टी भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के लोग अपराध करने, गुंडागर्दी करने और व्यापारियों तथा बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं पर ‘‘समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है’’ का दावा किया।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया ट्वीट्स का भी जिक्र किया और कहा कि पिछले दो महीनों में उनके द्वारा किए गए सभी वक्तव्य महाकुंभ के विरोध में थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ, जो दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है, से सपा को पीड़ा हो रही है, जबकि यह आयोजन सनातन धर्म के गौरव को बढ़ाता है और भारत के हर नागरिक को गर्व महसूस कराता है।

सपा पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध करती है और उसे गाजी (सूफी संत सैयद सालार मसूद गाजी) का स्मारक बनाने की बात करती है। उन्होंने कहा, ‘‘सपा को गाजी और पाजी प्यारे हैं।’’ इसके अलावा, उन्होंने सपा पर अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास, प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण का विरोध करने का भी आरोप लगाया।

सीएम योगी ने सपा नेताओं पर बलात्कार के आरोपों का भी जिक्र किया और कहा कि मिल्कीपुर के मुईद खान और कन्नौज के नवाब सिंह यादव जैसे आरोपी सपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह दावा किया कि हाल ही में दलित बेटी के साथ हुई घटना की जांच में भी दोषी सपा का ही कोई व्यक्ति निकलेगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *