उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को नोएडा पहुंचने वाले हैं। उनके दौरे से पहले पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम योगी सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और सेक्टर-38 में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक भी प्रस्तावित है।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड और वेस्ट टू वंडर पार्क का लोकार्पण भी किया जा सकता है। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक आमंत्रण भेजा गया है।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन और कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। proposed हेलीपैड के लिए सेक्टर-113 और सेक्टर-33A स्थित शिल्पहाट को चिन्हित किया गया है, जहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान पर मंथन शुरू कर दिया है। जिन मार्गों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां सफाई, रंगाई-पुताई, पानी का छिड़काव, सेंट्रल वर्ज की मरम्मत और किनारों पर पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई का काम तेज कर दिया गया है।