नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे, टैक्सी-वे, सड़कों, कार्गो, 1200 वाहनों के खड़े होने के स्टैंड, एप्रिन, 13 गेट आदि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, एयरपोर्ट के टर्मिनल हेड और अंदरूनी फिनिशिंग कार्य पर कार्य किया जा रहा है। अनुमान है कि निर्माण पूरा होने पर पीएम मोदी 30 अक्तूबर को हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। पीएम के उद्घाटन करने से पहले हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 अक्तूबर को नोएडा एयरपोर्ट आने की संभावना है।
सीएम के आने से पूर्व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह एयरपोर्ट की जानकारी लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए, बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश और पूरी दुनिया के यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगा।