सीएम योगी ने तल्ख लहजे में कहा, “यह बेहद चिंताजनक है कि मासूम बच्चों को भटकाने की कोशिश की जा रही है। जिनके हाथों में भविष्य गढ़ने का हथियार होना चाहिए, उनके हाथों में ‘I Love Muhammad’ जैसे पोस्टर थमाए जा रहे हैं। ये लोग न केवल अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं, बल्कि अब बच्चों के सुनहरे भविष्य को भी तबाह करने पर उतारू हैं।” राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी जैसी गतिविधियों को राष्ट्र के खिलाफ एक गहरी साजिश बताते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको कहीं भी इस तरह की हरकतें दिखें, तो तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। हम ऐसी गतिविधियों का ‘उपचार’ करने में सक्षम हैं।” सीएम योगी के इस बयान ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश में बच्चों के भविष्य और सामाजिक सौहार्द के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।