Report By : Ankshree (ICN Network)
टीवी फेमस कॉमेडियन और होस्ट कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय हुई है। एक्ट्रेस को लेकर खबरें फैल रही है कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग आने वाले मई महीने में शादी करने जा रही हैं। हालांकि, आरती की तरफ से इसको लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं गया है। लेकिन इस बीच उनके भाई यानी कृष्णा ने इस पर पक्की मुहर लगा दी है।
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आरती सिंह की शादी की खबर को सच बताया है। इतना ही नहीं कृष्णा ने तो अपने पहले गेस्ट का नाम भी रिवील कर दिया है जिसे वो आरती की शादी का पहला कार्ड भिजवाने वाले हैं। कृष्णा ने इंटरव्यू में हंसते हुए बताया कि- मैं आरती को समझाता हूं कि वो शादी में बहुत सारा पैसा ना खर्च करे। हम अभी शादी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही आपके इसके बारे में सारी डिटेल्स देंगे। आगे उन्होंने कहा कि वो हमारा परिवार हैं और वो पहले इंसान होंगे जिन्हें शादी का इन्विटेशन जाएगा। अरे सबसे पहले इन्वाइट उनको ही जाएगा क्या बात कर रहे हो…वो मेरे मामा है। हां हमारे बीच कई बाते मैच नहीं होती लेकिन वो एक अलग मुद्दा है। लेकिन शादी का पहला कार्ड तो उनको ही जाएगा और वो शादी में जरूर आएंगे। ये आरती की शादी है और वो उससे बहुत प्यार करते हैं।
बताते चले कि कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन चल रही है। दोनों परिवार एक दूसरे से बात नहीं करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कृष्णा इस बात से बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आरती की शादी जरूर अटेंड करेंगे।