गाजियाबाद के एक व्यापारी के बेटे ने आज सुबह को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 23 सितंबर सुबह के समय आम्रपाली लेजर वेली सोसाइटी में रहने वाले प्रियांशु चौधरी पुत्र अजय चौधरी ने अपने पिता अजय चौधरी की लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।