Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में मैरिटा पब्लिक स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक निबंध प्रतियोगिताआयोजित की गई।जिसमें मैरिटा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की 13 टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।मुख्य अतिथि श्री गगनदीप उपाध्याय रिसोर्स पर्सन भारतीय मानक ब्यूरो एवं निदेशक प्रवाह ट्रस्ट देहरादून एवं श्री नवीन भट्ट (के वी एस प्रीमियर ग्रुप काशीपुर उत्तराखंड) व श्री राजेश चौहान (के वी एस प्रीमियर ग्रुप काशीपुर उत्तराखंड )गगनदीप उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों को मानक गीत तथा पदार्थ की गुणवत्ता एवं उत्पादकता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया,व ISI मार्क, हॉलमार्क,H.U.I.D के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
