• Wed. Feb 5th, 2025

लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एक्टर Ranbir Kapoor के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

ByICN Desk

Dec 28, 2023
Report By – Himanshu Garg 

सोशल मीडिया पर एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए है। दरअसल, क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा रहा है कि कपूर खानदान हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस पार्टी कर रहा है, जिसमें पूरा परिवार एक छत के नीचे क्रिसमस के फेस्टिवल को एन्जॉय करता नजर आ रहा है। इस दौरान रणबीर कपूर शराब डले केक को आग लगाकर ‘जय माता दी’ बोलते दिखते है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रणबीर के फैंस उनकी आलोचना करनी शुरु कर देते है। यहीं नहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक्टर के खिलाफ एक एडवोकेट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जानें क्या है मामला…
वायरल वीडियो के आधार पर एडवोकेट का कहना है कि जिस तरह से रणबीर शराब डले केक को आग लगा रहे हैं और ‘जय माता दी’ बोल रहे हैं, इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में एडवोकेट ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन, मुंबई में शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो। जो कि सेक्शन 295ए (जानबूझकर किसी क्लास की रिलीजियस फीलिंग्स का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए जानबूझकर किसी शब्द का इस्तेमाल करना), 500 (मानहानि) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के अंतरगत FIR दर्ज होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *