• Wed. Jan 28th, 2026

कांग्रेस ने अखिलेश को दिखाए तेवर, यूपी में की 20 सीटों की मांग !

ByIcndesk

Feb 9, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का चुनावी समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। वजह है सीट शेयरिंग पर बात ना बन पाना। हाल ही में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा यूपी में कांग्रेस को 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था। जिसके बाद कागेंस पार्टी द्वारा बयान जारी कर कहा गया कि यूपी में सीट बंटवारे को लेकर अभी बात चल रही है कुछ फाइनल नहीं हो पाया है। लेकिन इस बीच खबर ये आई है कि यूपी में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से 20 सीटों की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से 20 सीटों की मांग वाला खत समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को भेजा गया है। हालांकि इस चिट्ठी में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम नहीं बल्कि सिर्फ लोकसभा सीटों के नाम हैं।

सपा के पास क्या विकल्प
बता दें कि कुछ दिन पहल ही सपा पार्टी द्वारा 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी। जिसके कुछ दिन बाद अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी स्वीकार कर लिया। फिर ऐसी आशंका जताई जाने लगी की जल्द ही दोनों पार्टियों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर बात तय कर ली जाएगी। लेकिन कांग्रेस की ओर से अब 20 सीटों की मांग के बाद सब कुछ समाजवादी पार्टी के रुख पर निर्भर करेगा।

By Icndesk