कांग्रेस लगातर लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार से सवाल कर रही है. उसी क्रम में आज भी लखनऊ कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने बीजेपी पर महंगाई किसानो की आय जैसे मुद्दो को लेकर सवाल किया।
कांग्रेस की गारंटी को शत प्रतिशत लागू करने पर जोर देने के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि फूड सेक्टरी एक्ट भी कॉंग्रेस पार्टी ही लायी थी . हमारे एक्ट को सिर्फ एक मात्र गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही मनमोहन जी को पत्र लिखकर खामिया बतायी थी आज उसका नाम बदलकर उसे अब लागू कर दिया. इसके साथ ही आज की प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कल हम किसानो के मुद्दे को लेकर बड़ा खुलासा कांग्रेस पार्टी करेगी।