Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सोमवार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है।जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ मनीष हिन्दवी ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कई सवाल उठाते हुए कहा कौन सा लेखा जोखा की बात कर रही है। भारतीय जनता पार्टी वही जो 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी दिया कुछ नही। पर्चा अलग लीक अलग हुआ हर एग्जाम का पर्चा लीक यही लेखा जोखा वही NCRB कह रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया हमारे आदिवासी भाइयों की जमीन कारपोरेट के पास जा रही है ।
उन्होंने कहा किसानों को छला गया है MSP कहा देंगे सुप्रीम कोर्ट में कहा नही दे पाएंगे 3 काले कानून लाए गए 800 किसानों की मौत हो गई महगाई सर झूम रही है किसान सम्मान निधि की बात करले अभी एक आंकड़ा आया है 25 हजार रुपये हेक्टेयर कृषि की लागत पड़ रही है महंगे पेट्रोल,डीजल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट पर GST लगने की वजह से यूरिया महंगी होने की वजह से आपने किसान निधि कितनी दी 6 हजार रुपये साल छलते है आप लोगो को हमारे जो अन्यदाता है भोले भाले सीधे साधे किसानों को आप छल रहे है जनता आपके झूठ को जान गई है इसबार जनता आपको बाहर का रास्ता दिखाएगी अबकी बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी ।