• Fri. Oct 18th, 2024

कांग्रेस महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा यूपी में गठबंधन है तय,हम 20 सीटों पर चुनाव लडेंगे

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा उत्तर प्रदेश के दौरे पर है अलका लंबा ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मीडिया से बात करते हो हुए अलका लांबा ने केंद्र और राज्य की सरकार पर महिलाओं को लेकर कई सवाल उठाए हैं ।

उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। सरकार दावे करती है कि हमने उत्तर प्रदेश में उज्जवल योजना से महिलाओं को गैस सिलेंडर मुफ्त दिया है,आज गैस इतनी महंगी हो गई है क्या महिलाएं गैस भरवा पा रही है। वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में आने वाली है ।जिसको लेकर अलका लांबा से ICN नेटवर्क के रिपोर्टर रशीद आरिफ ने अलका लंबा से सवाल किया उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी की आने वाली है। उससे पहले ही गठबंधन के साथी अलग-अलग भाग रहे हैं। जिसको लेकर अलका लांबा ने बताया मैं उत्तर प्रदेश में हूं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कमेटी के लोग लगातार समाजवादी पार्टी से बात कर रहे हैं सीट शेयरिंग का मुद्दा जल्दी ही तय हो जाएगा हालांकि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीट देने के बाद की थी वहीं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 20 सीटों की मांग कर रही है सूत्रों से यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में आने से पहले ही सीट शेयरिंग का मुद्दा भी तय हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *