• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

ByAnkshree

Dec 23, 2025
ग्रेटर नोएडा। कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर मनरेगा का नाम बदलने की साजिश व केंद्र सरकार की गांधी विरोधी सोच के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने की तानाशाही और इतिहास मिटाने वाली साजिश कर रही है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मनरेगा का नाम यथावत रखने व गरीब विरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की है। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से डरती है, इसलिए योजनाओं के नाम बदलकर इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना चाहती है। सरकार पहले रोजगार खत्म करती है, फिर रोजगार की गारंटी देने वाली योजना का नाम बदलकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है। यह आंदोलन सड़क से संसद तक गूंजेगा। चेतावनी देकर कहा कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने का फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी जनपद स्तर पर गांव-गांव, ब्लॉक-ब्लॉक सहित सम्पूर्ण जिले में उग्र जन आंदोलन छेड़ेगी। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मनरेगा का नाम यथावत रखने और गरीब विरोधी फैसले तत्काल वापस लेने की मांग की है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )