लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान किसानों को कांग्रेस की MSP गारंटी एलान किया है । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है यह कदम 15 करोड़ किसान परिवार की समृद्धि सुनिश्चित कर उनके जीवन बदल देगा न्याय के पथ पर या कांग्रेस की पहली गारंटी है।
किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है!
कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है।
यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा।
आपको बता दें पंजाब हरियाणा के किसान लगातार शंभू बॉर्डर पर लाखों की तादाद में पहुंच कर ,केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।किसान MSP की लंबे समय से मांग कर रहे है ।ऐसे में राहुल गांधी के एलान के बाद अब देखने वाली बात यह होगी केंद्र की सरकार इस मामले को कैसे निपटाएगी, एक तरफ लाखो की तादात में किसान हरियाणा, पंजाब बॉर्डर पर डटे हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार क्या कदम उठाएगी जिसपर सभी पार्टियों की निगाहें टिकी हुई है हालांकि केंद सरकार की तरफ से किसान नेताओ से बात भी की जा रही है ।लेकिन इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को MSP पर गारंटी देने की बात कही है किसान के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है।अब देखने वाली बात यह होगी मोदी सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है ।लेकिन किसानों को लेकर पूरे देश में सियासी पारा चरम पर है हर कोई किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में जुट गया है।