जीएमडीए की इफ्को चौक से एससीआर को जोड़ने वाली रोड पर स्थित जेड चौक (मिलेनियम सिटी सेंटर) पर अंडरपास निर्माण की योजना। इस परियोजना की मंजूरी सीएम की अध्यक्षता में हुई जीएमडीए बोर्ड से मिल चुकी है। जीएमडीए अब अंडरपास निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। जेड चौक के पास ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना का स्टेशन बनेगा जोकि दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा।
जीएमडीए के अनुसार, मेट्रो स्टेशन और सुशांत लोक की ओर से जाने वाली लाइन का अलाइनमेंट तय होने के बाद अंडरपास के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरा गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा आरआरटीएस को भी इफ्को चौक से होकर मिलेनियम सिटी सेंटर होकर जाना है। ऐसे में अंडरपास निर्माण के दौरान आरआरटीएस कॉरिडोर का भी ध्यान देना होगा।
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने बताया कि मेट्रो का अलाइनमेंट तय होने पर आगे का कार्य बढ़ाया जाएगा। जेड चौक पर अंडरपास बनने से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित इफ्को चौक से साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

