• Mon. Jan 12th, 2026

गुरुग्राम: एक दिन में निगम को मिले 7 करोड़ रुपये

प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के विरुद्ध नगर निगम गुरुग्राम की ओर से चलाए जा रहे सीलिंग अभियान का असर दिखाई देने लगा है। बड़े स्तर पर की जा रही इस सख्त कार्रवाई का असर यह रहा कि मात्र एक दिन में नगर निगम के खजाने में करीब 7 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में अब तक निगम को कुल 285 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स प्राप्त हो चुका है, जिसमें मार्च 2026 तक और अधिक वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

नगर निगम की टैक्स ब्रांच की टीमों ने शुक्रवार को प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह प्रॉपर्टीज को सील किया। यह कार्रवाई विभिन्न जोनों में की गई, जिसमें जोन-1 की 4, जोन-3 की 1 और जोन-4 की 1 प्रॉपर्टी शामिल है। जोन-1 क्षेत्र में खांडसा, कादीपुर, सेक्टर-36 और सरस्वती एनक्लेव स्थित प्रॉपर्टीज को सील किया गया। इन पर क्रमश 22.22 लाख रुपये, 16.69 लाख रुपये, 17.81 लाख रुपये और 19.71 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जोन-4 क्षेत्र के बहरामपुर में सील की गई प्रॉपर्टी पर 44.61 लाख रुपये का टैक्स बकाया पाया गया। वहीं, जोन-3 क्षेत्र के अशोक विहार फेज-3 में एक प्रॉपर्टी को 68.34 रुपये का बकाया होने के चलते सील किया गया।

इस संबंध में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल सख्ती करना नहीं, बल्कि बकायेदारों को समय रहते टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है, जिससे शहर की सफाई, सड़क, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाता है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *