• Sat. Jul 26th, 2025

दिल्ली-NCR में यहां निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई

गुरुग्राम नगर निगम ने पानी का बिल न भरने वाले 17373 उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है। 15 दिन में बकाया राशि जमा न करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे और जुर्माना लगेगा। निगम के अनुसार वैध मीटर लगवाना अनिवार्य है। नोटिस वितरण में पारदर्शिता बरती जा रही है और अवैध शुल्क मांगने पर शिकायत करने को कहा गया है। यह कदम जल प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।

शहर में अब पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। निगम ने 17373 डिफाॅल्टरों की सूची तैयार कर नोटिस भेज दिए हैं।नोटिस में अनुरोध किया गया है कि वे 15 दिन के भीतर बकाया राशि का भुगतान करें तथा वैध मीटर पेयजल कनेक्शन करवाएं।

यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर यह कार्य नहीं किया गया, तो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

नगर निगम की ओर से कहा गया है कि जुर्माना राशि की गणना उस तिथि से की जाएगी जब संबंधित प्राॅपर्टी की आईडी जारी हुई थी।

मीटर रीडर बांट रहे बिल

नगर निगम के अधिकृत मीटर रीडर्स इस समय उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कर रहे हैं और उनसे लिखित में भी लिया जा रहा है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और प्रमाणिक हो।यदि किसी उपभोक्ता को नोटिस या कनेक्शन प्रक्रिया से संबंधित कोई शंका है, तो वे सेक्टर-34 नगर निगम कार्यालय, सेक्टर-42 कार्यालय, सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराना कार्यालय के नागरिक सुविधा केंद्र में संपर्क करें।

साथ ही उपभोक्ता निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-1817 पर भी फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शुल्क मांगने पर करें शिकायत

निगम ने स्पष्ट किया है कि नोटिस वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। यदि कोई व्यक्ति नोटिस के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि मांगता है, तो उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे उसे कोई भुगतान न करें और तत्काल नगर निगम को इसकी सूचना दें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *