योगी सरकार द्वारा स्कूलों की बंदी के खिलाफ नोएडा में माकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मानोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतमबुद्धनगर कमेटी ने “शिक्षा सुधार” के नाम पर प्रदेश में लगभग 5000 हजार सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को भाजपा की योगी सरकार द्वारा बंद करने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए आज बांस-बल्ली मार्केट सेक्टर- 8, नोएडा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग किया।विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा शासित दूसरे राज्य सरकारें भी इसी प्रकार विलय के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद कर चुकी हैं, ऐसा लगता है कि भाजपा और आरएसएस गरीब तथा ग्रामीण अंचल के बच्चों को शिक्षा से दूर रखने का षडयंत्र कर रही है। उन्होंने ने कहा कि सरकार का कहना कि जहां 50 से कम बच्चे हैं उन्हें ही नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा,का कोई औचित्य नहीं है,विद्यालय की दूरी के कारण बहुत सारे बच्चे वहां नहीं जा सकेंगे। नजदीकी स्कूल बंद होने का सबसे बुरा असर लड़कियों की शिक्षा पर पड़ेगा।उन्होंने ने कहा कि नजदीकी स्कूल बंद करने का निर्णय “शिक्षा अधिकार कानून” का उल्लंघन है जो हर बच्चे को 1 किलोमीटर के दायरे में कक्षा 5 तक तथा 3 किलोमीटर के दायरे में कक्षा 8 तक के शिक्षा के स्कूल का प्रावधान करता है। उन्होंने ने कहा शिक्षकों के लाखों पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरकर युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। लेकिन योगी सरकार स्कूल बंद कर युवाओं से रोजगार के अवसर भी छीन रही है। उन्होंने ने सरकार से मांग की कि वह तुरंत इस निर्णय को रद्द करे साथ ही प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए तथा शिक्षको के खाली पद भरे। उन्होंने पार्टी की ओर से चेतावनी देते हुए कहा कि सीपीआई (एम) स्कूलो को बंद करने के प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ संघर्ष को और तेज करेगी। आज भी सीपीएम कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए हैं। सीटू नेता भरत डेंजर ने कहा कि योगी सरकार का यह निर्णय गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने और शिक्षा को निजी हाथों में देने की तैयारी का ही हिस्सा है। जिसका व्यापक विरोध किया जाएगा।जनवादी महिला समिति की जिला सचिव चंदा बेगम ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए योगी सरकार के फैसले पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश की जनता को मंजूर नहीं है और हमारी समिति इस फैसले के खिलाफ व्यापक जन अभियान चलाएगी।प्रदर्शन को सीपीआई (एम) गौतम बुध नगर कमेटी के नेता भीखू प्रसाद, हरकिशन सिंह, सीटू जिला सचिव रामस्वारथ जिला कमेटी सदस्य रामकिशन सिंह, टीकम सिंह, सुरेंद्र, जनवादी महिला समिति के नेता सलमा, मेहंदी, गीता आदि ने संबोधित करते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्णय को वापस लेने की मांग किया।