• Tue. Nov 5th, 2024

UP-फतेहपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,कई टीमों ने लिया भाग

यूपी के फतेहपुर जिले के थाना राधा नगर के अंतर्गत ग्राम चांदपुर मैदान में 7 दिसंबर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज, 20 दिसंबर को खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार क्रिकेट क्लब त्रिलोकीपुर और सबलू इलेवन ज्वालागंज की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें एक-दूसरे के बराबर नजर आ रही हैं।पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब त्रिलोकीपुर की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 95 रन से हार गई। जवाब में सबलू इलेवन ज्वालागंज की टीम 6 ओवरों में 6 विकेट बनाकर जीत हाशिल किया। इस तरह से सबलू इलेवन ज्वालागंज ने 95 रनों से मैच जीत लिया। मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा। स्टार क्रिकेट क्लब त्रिलोकीपुर की टीम को जीत के लिए 95 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर में 6 गेंदें बची थीं और स्टार क्रिकेट क्लब त्रिलोकीपुर की टीम ने 90 रन बना लिए थे।

लेकिन अंतिम गेंद पर 6 रन बनाने में स्टार क्रिकेट क्लब त्रिलोकीपुर नाकाम रही और मैच सबलू इलेवन ज्वालागंज की टीम के हाथों गया।मैच के बाद सबलू इलेवन ज्वालागंज की टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। उन्होंने विजयी कप उठाया और एक-दूसरे को बधाई दी।इस मैच के आयोजन से जिले में क्रिकेट का माहौल बढ़ गया है।युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ रही है। जनपद प्रशासन को ऐसे खेल आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके ।

स्टार क्रिकेट क्लब की पदाधिकारियों के नाम एवं मुख्य अतिथि के नाम 1 मुख्य अतिथि तेलियानी ब्लाक प्रमुख अभिषेक त्रिवेदी, ग्राम प्रधान सूपा नियाज़ अहमद, धारूपुर प्रधान गुलाम मोहम्मद, डोडियाही प्रधान सुरेंद्र तिवारी, भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष आलिक खान उर्फ कल्लू भाई, शोएब खान, टीम के अध्यक्ष अली अहमद, त्रिलोकीपुर प्रधान मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू, शमीम अहमद बी डी सी त्रिलोकीपुर, मोहम्मद इमरान संयोजक, मोहम्मद इस्लाम सहायक, असलम अहमद , नफीस अहमद, शकील अहमद,जलील अहमद, मजहर कोटेदार , जुबैर अहमद , एजाज अहमद,इसरार अहमद ,वाशिम अहमद, शानू अहमद, सन्नी अहमद , सलामत अहमद, शहामत अहमद, दिलशाद अहमद, सलमान खान, शमशाद अहमद, हमीद, शमशाद खान, फैजान अहमद, रईस अहमद, आरिफ खान,मोनिश खान, शब्बू भाई, कमरान अहमद, रेहान भाई, अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *