• Sat. Feb 22nd, 2025

IPL में सुर्खियां बटोरने वाले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पहचान फैशनेबल तौर पर की जाती है,19 लाख की वाच पहनते है,करोड़ों की गाड़ी रखने का हैं शौक

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
IPL 2024 में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले प्लेयर्स में एक दिनेश कार्तिक भी हैं। कार्तिक RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कार्तिक को छेड़ते हुआ कहा था कि ‘इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है।’ कार्तिक ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 196 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाएं हैं। अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ वह एक फैशनेबल क्रिकेटर भी माने जाते हैं।

शानदार बैटिंग और विकेट कीपिंग के साथ अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर कार्तिक लाइमलाइट में रहते हैं। वे 95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास एक करोड़ से ज्यादा की 3 लग्जरी कार हैं।

दिनेश कार्तिक के पास लग्जरी वॉच का शानदार कलेक्शन है। उन्हें महंगी और विंटेज वॉच पहनना पसंद है। उनके पास जेराल्ड चार्ल्स मेस्ट्रो, पनेराई रेडिओमिर जैसी लग्जरी वॉच हैं।

कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही घड़ियों का शौक हैं। जब वह छोटे थे तब एक बार उनके पापा को ऑफिस से Rado की घड़ी मिली थी। पापा से घड़ी की खासियत जानने के बाद से ही वह महंगी घड़ियों की ओर आकर्षित होने लगे ।

दिनेश कार्तिक के पास लग्जरी वॉच का शानदार कलेक्शन है। उन्हें महंगी और विंटेज वॉच पहनना पसंद है। उनके पास जेराल्ड चार्ल्स मेस्ट्रो, पनेराई रेडिओमिर जैसी लग्जरी वॉच हैं।

कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही घड़ियों का शौक हैं। जब वह छोटे थे तब एक बार उनके पापा को ऑफिस से Rado की घड़ी मिली थी। पापा से घड़ी की खासियत जानने के बाद से ही वह महंगी घड़ियों की ओर आकर्षित होने लगे।

कार्तिक और दीपिका ने एक साथ पूरे घर का इंटीरियर डिजाइन किया है। घर के कलर से लेकर दीवार पर लगी पेंटिंग तक सब कुछ कपल ने खुद डिसाइड किया है। घर की दीवारों का कलर बेज है। वहीं फर्श पर टाइल्स के साथ मार्बल फ्लोरिंग की गई है। दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स लगी हैं।

दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल दोनों ही स्पोर्ट्सपर्सन हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में स्पोर्ट्स इक्विपमेंट के लिए खास स्पेस बनवाया है। जहां दोनों अपने स्पोर्ट्स इक्विपमेंट और शूज रखते हैं। वहीं, घर में अवॉर्ड और मेडल्स को रखने के लिए भी अलग जगह बनाई गई है।

दिनेश कार्तिक के पास कई महंगी और विटेंज गाड़ियां हैं। उनके कार कलेक्शन में पोर्श केमैन एस, रेंज रोवर स्पोर्ट्स SVR और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार शामिल हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *