• Wed. Feb 5th, 2025

MLA खरीद फरोख्त मामले में AAP मंत्री आतिशी को नोटिस थमाने उनके घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

ByICN Desk

Feb 4, 2024
Report By : ICN Network (Delhi News)

Delhi : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में एक अलग ही तूफान आया हुआ है। यहां आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर आप MLA खरीद फरोख्त के लगाए गए आरोप मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। कल यानी शनिवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर नोटिस थमाने पहुंची थी। जिसके बाद आज ​रविवार को दिन निकलते ही एसीपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम मंत्री आतिशी को नोटिस थमाने उनके आवास पर पहुंच गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री आतिशी अपने आवास पर नहीं हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अधिकारी दिल्ली के मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर मौजूद हैं।

मंत्री आतिशी ने लगाए थे ये आरोप
गौरतलब है कि बीते सप्ताह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने BJP के नेताओं पर आप पार्टी दिल्ली के विधायकों को लालच देकर खरीदने का आरोप लगाया था। आतिशी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली आप के 7 विधायकों से संपर्क कर 25-25 करोड़ रुपये का आफर दिया है। बीजेपी के नेता दिल्ली सत्ताधारी आप के 21 ​विधायकों को तोड़ना चाहते हैं। अभी तक सात विधायकों से संपर्क करने की सूचना है। इतना ही नहीं आतिशी ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने के लिए सियासी साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *