• Thu. Jan 29th, 2026

इन 10 मिडसाइज SUV को खरीदने के लिए शोरूम में लगी भीड़, Hyryder की बंपर सेल

बीते जून की टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की लिस्ट में हुंडई क्रेटा पहले स्थान पर रही। इसके बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, महिंद्रा एक्सयूवी700, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सईवी 9ई, टाटा कर्व, होंडा एलिवेट और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां रहीं

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों का क्रेज भी जबरदस्त है। इस सेगमेंट की गाड़ियां न केवल ग्राहकों को स्टाइल, स्पेस और परफॉरमेंस का सही कॉम्बिनेशन पेश करती है, बल्कि इसमें लगातार एक के बाद एक नए मॉडल आ रहे हैं, जिससे कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। बीते जून में टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का कहर दिखा और बाकी सारी गाड़ियां क्रेटा से पिछड़ गईं। हालांकि, क्रेटा की बिक्री में गिरावट आई है। वहीं, महिंद्रा की सारी एसयूवी की बिक्री सालाना तौर पर बढ़ी है। आइए, आपको बताते हैं कि बीते जून में टॉप 10 में कौन-कौन सी कारें रहीं और इनकी बिक्री में इजाफा हुआ या कमी आई।

जून 2025 में बिक्री: 15,786 यूनिट्स (3 फीसदी गिरावट)
जून 2024 में बिक्री: 16,293 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी। हालांकि, इसे पिछले साल जून की तुलना में 3 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा है। 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रेटा पिछले महीने अपनी फीचर्स, डिजाइन और अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन के कारण ग्राहकों की फेवरेट रही।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )