साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को आईपीओ में निवेश करने के नाम पर अपने जाल में फंसाया तथा उनसे 42 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने बीती रात को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि प्रमेश चंद्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गौर सौन्दर्यम सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 18 मई वर्ष 2025 को उन्हें एक मोबाइल फोन पर संदेश मिला। उसमें कहा गया कि एसबीआई सिक्योरिटी एक क्लोज ट्रेडिंग और आईपीओ आवेदन के लिए एक विशेष ग्रुप बना रहा है। जिसमें निवेश पर 5 से 10 प्रतिशत रोजाना का लाभ मिलेगा। उनसे कहा गया कि एसबीआई सिक्योरिटीज ने एक चुनिंदा लोगों का एक ग्रुप बनाया है। यह ट्रेडिंग सेबी द्वारा अनुमोदित किया गया है। उन्हें आश्वासन दिया गया कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एसबीआई सिक्योरिटीज प्रति लेनदेन के लिए केवल 0.03 प्रतिशत कमीशन लेगा। यह सेवी द्वारा अधिकृत है। पीड़ित को एसबीआई सिक्योरिटी के प्रतिनिधियों द्वारा एक वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए कहा गया।
पीड़ित के अनुसार उन्होंने 25 हजार रुपए से ट्रेडिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी रकम पोर्टल पर बढ़ी हुई दिखाई दी। उन्होंने कई बार में 42 लाख 30 हजार रुपए उनके खातों में डाल दी। 30 जून वर्ष 2025 तक उनकी रकम पोर्टल पर तीन करोड़ 49 लाख 40 हजार 998 रुपए दिखाई दे रही थी। पीड़ित के अनुसार शुरुआत में उन्होंने 2 लाख निकाल लिया था, लेकिन जब अन्य रकम को निकालने का प्रयास किया गया तो उनसे कहा गया कि मुनाफे पर पांच प्रतिशत कमीशन का भुगतान करना होगा। इसका भुगतान किए बिना निकासी संभव नही है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित को आरोपियों की बात पर संदेह हुआ, तथा उन्होंने मुंबई स्थित एसबीआई सिक्योरिटीज कार्यालय में संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला। उन्होने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।