नोएडा। थाना फेज-2 क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। हादसे में घर के अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते सिलेंडर में धमाका हो गया और आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। फायर अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह गैस लीक मानी जा रही है।