• Sat. Aug 2nd, 2025

नोएडा: CYTRAIN (साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेशन) का आयोजन किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 स्थित ऑडिटोरियम में CYTRAIN (साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेशन) का आयोजन किया गया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 स्थित ऑडिटोरियम में CYTRAIN साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों से निपटने की रणनीतियों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने साइबर अपराधों की तेजी से बदलती प्रवृत्तियों, डिजिटल फ्रॉड के नए तरीकों तथा पुलिस की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पुलिस बल को केवल पारंपरिक अपराध ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से जटिल साइबर अपराधों से भी निपटने के लिए प्रशिक्षित और जागरूक होना अनिवार्य है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल साक्ष्य संकलन, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा प्रोटेक्शन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं ई-मेल/फिशिंग स्कैम जैसी चुनौतियों से निपटने की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई।

CYTRAIN (साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेशन) सत्र का उद्देश्य पुलिस बल को साइबर अपराध के विरुद्ध अधिक प्रभावशाली, संवेदनशील और तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है तथा पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों से निपटने के लिए क्षमता निर्माण व साइबर अपराधों की जांच, रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई, साइबर अपराध जांच, फोरेंसिक और अभियोजन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गौतमबुद्धनगर डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उपायुक्त साइबर- श्रीमती प्रीति यादव, अपर पुलिस उपायुक्त साइबर- श्रीमती शैव्या गोलय मौजूद रहें एवं विभिन्न इकाइयों के पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं साइबर सेल से जुड़े कर्मियों ने सहभागिता की गयी।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) (Indian Cybercrime Coordination Centre) द्वारा संचालित एक विशाल ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (MOOC) मंच है, जिसका मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध के क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों और अन्य पेशेवरों की क्षमता निर्माण करना है। यह मंच साइबर अपराधों का पता लगाने, उनसे निपटने और उन्हें रोकने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर साइबर अपराधों के विरुद्ध सतर्क, प्रतिबद्ध एवं पूरी तरह सशक्त है। पुलिस द्वारा निरन्तर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, जिससे बल की क्षमता और जनविश्वास दोनों को सशक्त किया जा सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *