Report By : ICN Network
गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। दर्जनों गांवों के लोग सड़कों पर उतर आए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप सड़कों को जाम कर दिया जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई दिनों से इलाके में घंटों तक बिजली गायब रहती है, जिससे भीषण गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों का स्वास्थ्य और घरेलू कामकाज सभी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
प्रदर्शन में आसपास के गांवों — जैसे छपरौली, दौलतपुर, रामपुर, साईं — के लोगों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बिजली कभी आती है तो कभी जाती है, और जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे और कूलर तक नहीं चलते।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे प्राधिकरण और बिजली विभाग कार्यालय के बाहर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सांकेतिक विरोध है, लेकिन आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि बिजली समस्या को लेकर संबंधित विभाग से बात कर जल्द समाधान किया जाएगा।
ग्रामीणों की इस नाराजगी ने एक बार फिर बिजली आपूर्ति की बदहाली को उजागर किया है, खासकर गर्मियों के इस कठिन मौसम में, जब बिजली की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।