Report By : ICN Network
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने फेस-2 थाने का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक थाने पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित की बात गंभीरता से सुनी जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीसीपी ने हवालात, मेस और महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
इस मौके पर एसीपी राजीव गुप्ता और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। डीसीपी अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे जनता के साथ संवेदनशील और जिम्मेदार व्यवहार करें ताकि पुलिस की छवि और जनविश्वास दोनों मजबूत हो।