Report By : ICN Network
दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में डीडीए द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। नाले के किनारे चल रही इस मुहिम के बाद इलाके में हलचल मच गई है। डीडीए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान भी मौके पर तैनात हैं।
अवैध अतिक्रमण को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों की मिलीभगत पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। अब, ऐसे मामलों में अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मयूर विहार फेज-1 से एनएच-24 तक के पुस्ता रोड पर डीडीए की जमीन पर दोबारा हुए अतिक्रमण पर उपराज्यपाल ने फील्ड स्टाफ को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। इनमें मयूर नेचर पार्क प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी शामिल हैं।
अब उपराज्यपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में डीडीए की जमीन पर अगर अतिक्रमण होता है तो संबंधित अधिकारियों और इंजीनियरों का सामान्य निलंबन और आपराधिक आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पिछले वर्ष जून में हाईकोर्ट और एनजीटी के आदेश पर मयूर विहार फेज-1 से एनएच-24 तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था, जिसके दौरान करीब 390 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त की गई थी। इस अभियान में 6000 अवैध संरचनाओं, 4 अवैध नर्सरियों, 250 एकड़ जमीन पर की गई अवैध खेती और 40 गैरकानूनी बोरवेल को हटाया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद इस इलाके में फिर से अतिक्रमण हो गया था।