• Tue. Jan 21st, 2025

मकान मे मिले संदिग्ध परिस्थितियों में महिलाओ के शव, पुलिस जांच में जुटीं

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर महानगर के थाना काका देव अंतर्गत पांडव नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दो 60 वर्षीय महिलाओं का शव उनके घर के अंदर पड़ा मिला घटना की सूचना पर मौके पर पहुंकी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव का परीक्षण करा रही है और मौत के कारणों की छानबीन शुरू कर दिए जानकारी के मुताबिक डीपी सेंटर आर एस गौतम ने बताया कि काकादेव पांडव नगर स्थित उत्कर्ष चंदेल के मकान में दो बुजुर्ग महिलाएं जिनके एक का नाम प्रेमां चंदेल दूसरी सुमन चंदेल सेकंड फ्लोर पर रहती थी। और बाकी परिवार के लोग थर्ड फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे सुबह रोज की तरह सब्जी विक्रेता सब्जी देने के लिए आया और काफी देर खड़े होने के बाद जब प्रेमा चंदेल और सुमन चंदेल सब्जी लेने के लिए नहीं आए तो सब्जी विक्रेता ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो प्रेम चंदेल का शव जमीन पर पड़ा हुआ है जिसकी सूचना सब्जी विक्रेता ने उनके परिजनों को दी आनन फानन में परिजनों ने जाकर देखा तो प्रेम चंदेल और सुमन चंदेल का शव एक दूसरे से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है प्रेम चंदेल का शव लॉन्ड्री और किचन के पास सुमन चंदेल का शव पड़ा हुआ है परिजनों ने थाना काका देव पुलिस को सूचना दी मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस घटना के कारणों की जांच शुरू कर शव का पोस्टमार्टम करा रही है और दोनों बुजुर्ग महिलाओं के मौत के कर्म का पता लग रही है वहीं दो महिलाओं का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *