• Sun. Dec 22nd, 2024

ग्रीन पार्क के पास खड़ी कार में मिली लाश,कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

कानपुर के ग्रीन पार्क से लग कर खड़ी एक गाड़ी में आज लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । लाश मिलने की खबर पाते ही आस-पास के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की तो पता लगा कि जिस गाड़ी के अंदर एक लगभग 40 साल के पुरुष की लाश मिली है उसके ठीक बगल में जिओ कंपनी का टावर लगा हुआ है जिसकी बैटरी बदलने आज इंजीनयर आया था, बदबू के कारण उसके लिए टावर के बगल में खड़ा होना मुश्किल हो गया तो उसने गाड़ी में झांक कर देखा तो उसके हाथ पैर फूल गए फौरन ही उसने पुलिस को सूचना दी ।

गाड़ी मालिक के बेटे यश ने बताया कि गाड़ी के चारो लॉक खराब है और गाड़ी पिछले 10 दिनों से यहीं खड़ी है, उसके पिता का हार्ट का ऑपरेशन हुआ है पूरा परिवार उसी में व्यस्त है। घर से निकलते वक्त वह गाड़ी खड़ी हुई देख लेता था लेकिन गाड़ी के अंदर नही देखा ।

एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने आस पास के लोगों के बयान लेते हुए फोरेंसिक टीम बुला कर जांच करवाने की बात कही है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *