• Sun. Dec 22nd, 2024

प्राथमिक स्कूल में मिला युवती का पेड़ से लटका शव,हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

कानपुर में प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। सुबह बच्चे और टीचर स्कूल पहुंचे तो शव लटकता देख दंग रह गए। सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है।

हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप

चौबेपुर के जोगिनडेरा के बनसठी में गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय बना हुआ है। स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे और शिक्षक 7 बजे पहुंचे। कोई भी स्कूल के भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पेड़ से शव लटका होने की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही चौबेपुर एसओ, एसीपी बिल्हौर और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची।

फंदे पर पेड़ से लटकी मिली युवती की शिनाख्त गांव के ही मोटानाथ की बेटी प्रिया (20) के रूप में हुई है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और बेटी की हत्या कर शव पेड़ पर टांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने स्कूल परिसर को सील करने के साथ ही जांच करने में जुटी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके से कही अहम साक्ष्य मिले हैं।

जोगिनडेरा में 250 से 300 परिवार सपेरों के रहते हैं। यह सभी मांगकर खाने वाले लोग हैं। मृतक युवती के सपेरे माता-पिता उन्नाव में भीख मांगने गए थे। आज सुबह उन्हें सुसाइड की जानकारी मिली तो घर लौटे। युवती से साथ घर पर उसके छोटे भाई बहन प्रियंका, सचिन नाथ, राघव नाथ और प्रेम नाथ थे।

बहन-भाइयों ने पूछताछ में बताया कि दीदी प्रिया रात में साथ सोई थी, लेकिन सुबह बिस्तर पर नहीं मिली तो लगा की शौच के लिए बाहर गई होंगी। बाद में गांव के लोगों ने फांसी पर लटके होने की सूचना दी। प्राइमरी स्कूल में निर्माण काम चल रहा था। इसके चलते वहां पर पहले से ईंट रखी थी। उसी ईंट के ऊपर फांसी पर शव लटका था।

एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है। मौके से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है, लेकिन प्राइमरी जांच में मामला सुसाइड का लगा रहा है। फिर भी हर एंगल पर जांच की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *