Report By : ICN Network
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से भरे एक डंपर ने बेकाबू होकर तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार ट्रक और पोल के बीच बुरी तरह फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि डंपर के ब्रेक फेल हो गए थे। घटना की विस्तृत जांच जारी है।