Report By : ICN Network (Delhi News)
देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामन आई है, जहां दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के इस सक्रिय आतंकी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने खुद दी है।
⚡️⚡️Major terror plot foiled. Lashkar-e-Taiba operative, Riyaz Ahmed, arrested from New Delhi railway station.https://t.co/lxRHQVN6LS
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। जो आतंकवादी आकाओं द्वारा एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद लेने वाले खुर्शीद अहमद और गुलाम सरवर के साथ साजिश रचने में शामिल था।
बता दें कि रियाज अहमद राथर पुत्र रसूल राथर निवासी ग्राम न्यू गबरा तहसील करनाह जिला कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में वांछित था। अभी तक पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से पांच एके राइफल, मैगजीन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।