• Sun. Jul 20th, 2025

दिल्ली: आजाद मार्केट में तीन मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, राहत कार्य जारी

Report By : ICN Network

दिल्ली के उत्तर जिले के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राहत और बचाव का काम अभी भी जारी है।

हादसा शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे हुआ, जब इमारत के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में यह दुर्घटना हुई, उसकी नीचली मंजिल पर सूटकेस और तिरपाल की दुकानें थीं। साथ ही पास ही में मेट्रो निर्माण कार्य भी चल रहा था। गिरने के दौरान वहां खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने मलबे से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनोज शर्मा, निवासी उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, यह इमारत पुरानी थी और उसमें कई छोटी दुकानें संचालित हो रही थीं। राहत कार्य के दौरान इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और लोगों से क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है।

फिलहाल मलबे की तलाशी का कार्य चल रहा है और प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि कहीं और कोई व्यक्ति अंदर न फंसा हो।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *