Report By : ICN Network (Delhi News)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को बड़ा दावा करते हुए ऐसी बात कहे दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। CM केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वे हमारे खिलाफ कोई भी साजिश रच सकते हैं। मैं भी दृढ़ हूं कि मैं झुकने वाला नहीं हूं। वे मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं, तो वे मुझे अकेला छोड़ने जा रहे हैं, लेकिन मैंने कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा।
मनीष को इन्होंने जेल में डाल दिया
CM ने आगे कहा कि आजकल ये लोग हमारे बहुत पीछे पड़े हुए हैं, आप रोज अखबार में पढ़ते होंगे। मनीष सिसोदिया को इन्होंने जेल में डाल दिया। कह रहे हैं उसने भ्रष्टाचार किया है। सवेरे 6 बजे उठकर वह स्कूलों के चक्कर काटने शुरू करता था। कौन भ्रष्टाचारी स्कूलों के अंदर चक्कर लगाता है? भ्रष्टाचार करने वाला रात को दारू पीता है। लड़कीबाजी करता है और गलत काम करता है. आज यह सारे हमारे पीछे पड़ गए हैं।
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सीएम ने कहा, “सारी एजेंसियां केजरीवाल के पीछे छोड़ दी हैं। मनीष सिसोदिया का कसूर है कि वह अच्छे स्कूल बना रहा था। सत्येंद्र जैन का कसूर है कि वह अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना रहा था। आज अगर मनीष सिसोदिया स्कूलों पर और सत्येंद्र जैन अस्पतालों पर काम नहीं कर रहे होते तो यह उन्हें गिरफ्तार नहीं करते।