Report By : ICN Network
शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याण को सर्वोपरि मानते हुए पिछली सरकार द्वारा अधूरे छोड़े गए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में जल पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी सरकार के समय शुरू हुए अधूरे प्रोजेक्ट्स को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा।
सीएम गुप्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जनता से जुड़े कार्यों में कोई रुकावट न आए। वर्तमान में हम अधूरे प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने और पिछली सरकार की बकाया देनदारियों को सुलझाने पर काम कर रहे हैं।
गुप्ता ने बताया कि सीनियर सिटिजन एसोसिएशनों के लिए अनुदान योजना—जिसे आप सरकार ने बंद कर दिया था—को मौजूदा प्रशासन ने फिर से सक्रिय किया है, और लंबित भुगतानों का निपटारा शुरू हो चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि शालीमार बाग में विकास के पहले चरण के तहत कई रिहायशी ब्लॉकों में नई जल एवं सीवर लाइनों का बिछाया जाना और पुराने नेटवर्क की मरम्मत हो रही है। अगले चरण में टूटी‑फूटी सड़कों और गलियों का सुधार व पुनर्निर्माण किया जाएगा।