• Sun. Sep 7th, 2025

Delhi: हमले के बाद पहली बार जन सुनवाई करेंगी CM रेखा गुप्ता, जानें- कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था?

Delhi CM Rekha GuptaDelhi CM Rekha Gupta
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक बार फिर आज यानी बुधवार (3 सितंबर) से अपने कैंप ऑफिस में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम दोबारा शुरू करेंगी. यह कदम उस हमले के बाद उठाया जा रहा है, जो 20 अगस्त को एक राजकोट निवासी ने उन पर किया था. सुरक्षा एजेंसियों ने सीएम की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके.

इस दौरान सीएम आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उनके समाधान के लिए निर्देश देंगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अनावश्यक आवाजाही की अनुमति नहीं होगी, ताकि भीड़ न बन सके. शिकायतें सुनने की प्रक्रिया को व्यवस्थित रखा जाएगा और हर शिकायत दर्ज कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी.

कार्यक्रम का समय और स्थान

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, ‘जन सुनवाई’ सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में होगी. इस दौरान सभी आने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और उनकी शिकायतें पहले दर्ज की जाएंगी. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनावश्यक आवाजाही पर रोक होगी और सीएम के साथ सुरक्षा अधिकारी लगातार मौजूद रहेंगे.

सादे वर्दी में रहेंगे पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस ने सीएम के लिए सुरक्षा घेरा तीन स्तरों पर तैयार किया है. पीटीआई के अनुसार, इसमें सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और हर आने वाले की पहचान फेस रिकग्निशन सिस्टम से की जाएगी. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी को मेटल डिटेक्टर से जांचा जाएगा. एक आंतरिक घेरा सशस्त्र पुलिसकर्मियों का होगा, जबकि बाहरी घेरे में 10 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

शिकायतकर्ताओं के लिए नई व्यवस्था

इस बार जन सुनवाई में शामिल होने वाले हर व्यक्ति की पहचान और शिकायत पहले दर्ज होगी. इसके बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सुरक्षा बढ़ाने और प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए ज़रूरी है. साथ ही, सीएम के साथ हर समय सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सतर्कता बरती जाएगी.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *