लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छठवें चरण के तहत देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस फेज की वोटिंग में केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली भी शामिल है, जिसकी सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। दिल्ली में इस बार बीजेपी को ज्यादा चुनौती मिलने वाली है, क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। पिछले दो चुनावों यानी 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज होने वाली वोटिंग बीजेपी के 400 पार नारे के लिहाज से काफी अहम होने वाली है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ वोट डाला और कहा, “मेरे पिता, पत्नी, बच्चों और मैंने वोट दिया है। मेरी मां आज नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट करें।