• Sun. Aug 17th, 2025

Delhi: नेहरू प्लेस में फाइव स्टार होटल से डीडीए को मिलेगा 10,000 करोड़ का मुनाफा, एलजी सक्सेना की अगुवाई में नई योजना

एलजी सक्सेना की अगुवाई में नई योजनाएलजी सक्सेना की अगुवाई में नई योजना
Delhi: नेहरू प्लेस में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 2 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल बनाने का ठेका फ्लूर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। इस परियोजना से अगले 55 वर्षों में डीडीए को लगभग 10,000 करोड़ रुपये की आय होगी। यह दिल्ली का सबसे बड़ा 500 कमरों वाला होटल होगा।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के मार्गदर्शन में डीडीए ने पुराने फ्रीहोल्ड और स्थायी लीज मॉडल को छोड़कर एक नई लाइसेंस संपत्ति योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य दिल्ली की मूल्यवान जमीन का उपयोग होटल, गोदाम, स्वास्थ्य सुविधाओं और बड़े खुदरा प्रोजेक्ट्स के लिए करना है। इससे आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा और बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा।

नेहरू प्लेस में पहला प्रोजेक्ट

इस योजना का पहला कदम नेहरू प्लेस में 2 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल का निर्माण है। इस साल 2 मई को इसके लिए निविदा जारी की गई थी। 13 अगस्त को हुई नीलामी में फ्लूर होटल्स ने 27.19 करोड़ रुपये की वार्षिक लाइसेंस फीस की बोली लगाकर ठेका हासिल किया। यह राशि तय न्यूनतम फीस 18 करोड़ से 50 प्रतिशत अधिक है। इस फीस में हर साल वृद्धि होगी, जिससे 55 साल में डीडीए को करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमाई होगी।

दिल्ली का सबसे शानदार होटल

फ्लूर होटल्स, लेमन ट्री होटल्स की सहायक कंपनी है। यह कंपनी औरिका-नेहरू प्लेस के नाम से 500 से अधिक कमरों वाला दिल्ली का सबसे बड़ा होटल बनाएगी। यह होटल आलिशान कमरे, उत्कृष्ट भोजन सुविधाएं, विशाल बैंक्वेट हॉल और आधुनिक सुविधाओं के साथ व्यवसायी और पर्यटक यात्रियों को आकर्षित करेगा।

लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन पतंजलि केसवानी ने कहा कि दिल्ली उनके लिए विशेष है। औरिका-नेहरू प्लेस शैली, आराम और उत्कृष्ट सेवा का प्रतीक होगा। इस परियोजना से डीडीए को भारी राजस्व प्राप्त होगा और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही इसकी प्रगति पर अपडेट देने का वादा कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *