• Mon. Jul 21st, 2025

दिल्ली में छह नए रूट पर शुरू हुई ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बस सेवा, मेट्रो तक पहुंचना होगा आसान

Report By : ICN Network

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुलभ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब ‘देवी’ नामक इलेक्ट्रिक बसें राजधानी के छह नए रूटों पर चलाई जाएंगी, जिनका उद्देश्य लोगों को मेट्रो स्टेशनों तक आसानी से पहुंचाना है।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा इन रूटों को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। यात्रियों की संख्या, सुविधाएं और प्रतिक्रियाओं को देखते हुए आगे इन मार्गों में बदलाव या स्थायी रूप से संचालन का निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले ही दिल्ली के 27 रूटों पर ‘देवी’ बसें सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं और यात्रियों से इन्हें अच्छा प्रतिसाद मिला है।

गौरतलब है कि मई 2025 में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘देवी’ बस सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया था, जिसमें 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह सेवा खास तौर पर महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी।

इन नए छह रूटों के शुरू होने से दिल्लीवासियों को मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने में अधिक सुविधा मिलेगी और अंतिम मील कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। यह कदम दिल्ली में प्रदूषण को कम करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *